हज सब्सिडी बंद करो !!!
जनता मांग रही है मगर सरकार गैस पर से सब्सिडी हटा रही है इधर मुसलमान कह रहा है हज पर सब्सिडी नहीं चाहिए मगर सरकार ज़बरदस्ती दे रही है
ये कैसा गोरख धन्धा है जनाब ??
कल “आजतक” चैनल पर एक कार्यक्रम “टक्कर” में सुब्रमणियम स्वामी ने हज सब्सीडी को लेकर मुसलमानों पर फिर एहसान जताया और ओवैसी के यह कहने पर कि उन्होंने संसद में 6 बार हज सब्सीडी बंद करने की माँग की तो सरकार क्युँ नहीं “हज सब्सीडी” बंद कर देती ? स्वामी के पास कोई उत्तर नहीं था और सदैव की तरह दाँत “चियार” दिये ।
आज सरकार का ज़ोर हर तरह की सब्सीडी को समाप्त करने पर है जिसकी सबसे पहले शुरुआत पेट्रोल और डीजल से की गई फिर गैस सिलिंडर पर , और इन सब सब्सीडी को समाप्त करने के लिए किसी ने माँग नहीं की उल्टे जनता नाराज हुई और उसे समझाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च करके प्रचार किया गया “मन की बात” की गई कि सब्सीडी खत्म करना कैसे देश हित में है। आज जब रूपये 150-200 की सब्सीडी छोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है तो एक मुस्त 690 करोड़ रूपये की सब्सीडी छोड़ने की देश का मुसलमान मांग कर रहा है तो सरकार क्युँ नहीं माँग रही है उनकी बात ? और हज सब्सीडी समाप्त करके हज यात्रा को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करती है ? क्युँकि सब्सिडी का लाभ हाजियों को नहीं बल्कि एयर इंडिया को दिया जाता है और इसी हज सब्सिडी के ज़रिये स्वामी जैसे घोर संप्रदायिक लोग काफी वक़्त से मुसलमानो को शर्मशार करतें रहें हैं ।
आइये ज़रा कुछ हिसाब किताब निकलतें हैं ।।
कैलकुलेशन ऑफ़ सब्सिडी
फिलहाल मक्का शरीफ से इंडिया के लिये हाजियों का कोटा एक लाख छत्तीस हज़ार (1,36,000) का है ।
फिलहाल मक्का शरीफ से इंडिया के लिये हाजियों का कोटा एक लाख छत्तीस हज़ार (1,36,000) का है ।
पिछले साल हमारी गवर्नमेंट ने सालाना बजट में 691 करोड़ हज सब्सिडी के तौर पर मंज़ूर किये थे ।
691 करोड़ ÷ 1.36 लाख = 50.8 हज़ार
यानी एक हाजी के लिए 50000 रुपये ।।
यानी एक हाजी के लिए 50000 रुपये ।।
अब ज़रा खर्च जोड़ लेते हैं
पिछले साल एक हाजी को हज के लिए गवर्नमेंट को एक लाख अस्सी हज़ार (1,80,000) देने पड़े ।
जिसमे चौतीस हज़ार (34,000) लगभग 2100 रियाल मक्का पहुँचने के बाद खर्च के लिए वापस मिले।
पिछले साल एक हाजी को हज के लिए गवर्नमेंट को एक लाख अस्सी हज़ार (1,80,000) देने पड़े ।
जिसमे चौतीस हज़ार (34,000) लगभग 2100 रियाल मक्का पहुँचने के बाद खर्च के लिए वापस मिले।
1.8 लाख – 34000 = 1.46 लाख
यानि हमें हमारी गवर्नमेंट को एक लाख छियालीस हज़ार (1,46,000) रुपये अदा करने पडतें हैं ।।
यानि हमें हमारी गवर्नमेंट को एक लाख छियालीस हज़ार (1,46,000) रुपये अदा करने पडतें हैं ।।
दिल्ली मुम्बई लखनऊ से जद्दाह रिटर्न टिकट 2 महीने पहले बुक करतें हैं तो कुछ फ्लाइट का किराया 25000 रुपये से भी कम होगा । फिर भी 25000 रुपये मान लेतें हैं । (irctc पर चेक कर लीजिये) खाना टैक्सी/बस का बंदोबस्त हाजियों को अलग से अपनी जेब से करना होता है।
गवर्नमेंट को अदा किये एक लाख छियालीस हज़ार रुपये (1,46,000) में से होने वाला खर्च
फ्लाइट = 25,000
मक्का में रहना(25दिन) = 50,000
मदीना में रहना(15दिन) = 20,000
अन्य खर्चे = 25,000
कुल खर्च हुआ =1,20,000
फ्लाइट = 25,000
मक्का में रहना(25दिन) = 50,000
मदीना में रहना(15दिन) = 20,000
अन्य खर्चे = 25,000
कुल खर्च हुआ =1,20,000
कन्फ्यूज़न
मतलब एक हाजी से लिये 1,46,000 रुपये और खर्च आया 1,20,000 रुपये मतलब एक हाजी अपनी जेब से गवर्नमेंट को रूपये 26,000 अधिक देता है ।
अब असल मुद्दा ये है की जब हाजी सारा रुपया अपनी जेब से खर्च करता है और उसके ऊपर भी 26,000 रुपये और गवर्नमेंट के पास चला जाता है । मतलब लगभग एक हाजी से रूपये 50 हज़ार सब्सिडी मिला कर गवर्नमेंट के पास 76,000 हज़ार हो जाता है तो ये पैसा जाता कहाँ है ।।
26,000+50,000 =76000 (बचत)× 1,36,000 हाजी =10,33,60,00,000 (दस अरब तेतीस करोड़ साठ लाख रुपया)
याद रहे की एयर इंडिया कंपनी फिलहाल 2100 करोड़ के घाटे में चल है , हराम के पैसे से घाटा पूरा हो रहा है और सब्सिडी के लिए बात हाजी सुनते हैं और रुपया एयर इंडिया कंपनी और पॉलिटिशियन के जेब में जाता है । ध्यान दीजिए कि सऊदी अरब सरकार एयर इंडिया को हज यात्रा के लिए एक तरफ के हवाई जहाज़ का ईधन भी मुफ्त में देती है जिसे यह हरामखोर खा जाते हैं।
मतलब एक हाजी से लिये 1,46,000 रुपये और खर्च आया 1,20,000 रुपये मतलब एक हाजी अपनी जेब से गवर्नमेंट को रूपये 26,000 अधिक देता है ।
अब असल मुद्दा ये है की जब हाजी सारा रुपया अपनी जेब से खर्च करता है और उसके ऊपर भी 26,000 रुपये और गवर्नमेंट के पास चला जाता है । मतलब लगभग एक हाजी से रूपये 50 हज़ार सब्सिडी मिला कर गवर्नमेंट के पास 76,000 हज़ार हो जाता है तो ये पैसा जाता कहाँ है ।।
26,000+50,000 =76000 (बचत)× 1,36,000 हाजी =10,33,60,00,000 (दस अरब तेतीस करोड़ साठ लाख रुपया)
याद रहे की एयर इंडिया कंपनी फिलहाल 2100 करोड़ के घाटे में चल है , हराम के पैसे से घाटा पूरा हो रहा है और सब्सिडी के लिए बात हाजी सुनते हैं और रुपया एयर इंडिया कंपनी और पॉलिटिशियन के जेब में जाता है । ध्यान दीजिए कि सऊदी अरब सरकार एयर इंडिया को हज यात्रा के लिए एक तरफ के हवाई जहाज़ का ईधन भी मुफ्त में देती है जिसे यह हरामखोर खा जाते हैं।
यह प्रति व्यक्ति खर्च का गणित है ।यदि एक लाख छत्तिस हजार हज यात्रियों को हज कराने का टेंडर निकाला जाए तो इसमें 10 से 15 हजार रूपए की और बचत होगी ।जो खर्च बताए गए हैं उनमें एक रूपये का भी अन्तर नहीं है क्योंकि उमरा करने पर लगभग यही खर्च आता है । औकात है तो बन्द करो हज सब्सिडी और हज यात्रा को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करो।
जैसे गैस सिलिंडर की सब्सीडी से एक गरीब के घर चुल्हा जलाने की इच्छा रखते हो नरेंद्र मोदी जी वैसे ही हज सब्सीडी के पैसे से किसी सनातन धर्म के गरीब को “कैलाश मानसरोवर” की यात्रा करा दो मुसलमान तुम्हारा ऋणी रहेगा ।
जैसे गैस सिलिंडर की सब्सीडी से एक गरीब के घर चुल्हा जलाने की इच्छा रखते हो नरेंद्र मोदी जी वैसे ही हज सब्सीडी के पैसे से किसी सनातन धर्म के गरीब को “कैलाश मानसरोवर” की यात्रा करा दो मुसलमान तुम्हारा ऋणी रहेगा ।
0 comments:
Post a Comment